उत्तराखण्ड

इंदिरा आई॰वी॰एफ़॰ हॉस्पिटल १ लाख सफल प्रेग्नन्सी का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।

इंदिरा आई॰वी॰एफ़॰ हॉस्पिटल ने हाल ही में १ लाख सफल आई॰वी॰एफ़॰ प्रेग्नन्सी का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।

बल्लूपुर, देहरादून स्थित इंदिरा आई॰वी॰एफ़॰ हॉस्पिटल की सेंटर हेड एवम् मुख्य चिकित्सक (महिला रोग) डॉक्टर रीमा सरकार ने इस उपलक्ष्य में मीडिया को सम्बोधित किया ।
डॉक्टर सरकार ने कहा की ये सुविधा सिर्फ़ बड़े शहरो में होने के कारण लोग इस सुविधा का लाभ पूर्णतया नहीं उठा पाते थे और बड़े शहरो में जाने से डरते थे। उत्तराखंड में इंदिरा आई॰वी॰एफ़॰ हॉस्पिटल जो की बड़े शहरो के अस्पतालों वाली सुविधाओं से लैस है , के आने से ये सुविधा छोटे शहरों के लोगों के लिए भी उपलब्ध है ।
डॉक्टर रीमा सरकार के अनुसार उनका लक्ष्य पूरे राज्य की निसंतानता की परेशानी को दूर करने का है ।

 

देहरादून से नवीन जोशी की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button